एक पखवारे से बिजली नहीं
https://www.shirazehind.com/2015/07/blog-post_967.html
खेतासराय, जौनपुर। नगर के वार्ड नंबर तीन पोस्ट आफिस मुहल्ले का ट्रांसफारमर सप्ताहभर के भीतर फिर जल जाने से लोगों में आक्रोश है। उक्त वार्ड में 65 केवीए का ट्रांसफारमर लगा था जो एक पखवारा पहले जल गया। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद 100 केवीए का दूसरा लगा, वह सप्ताहभर भी नहीं चला जिससे उक्त वार्ड पूर्ण रूप से अंधेरे में डूबा है। लोग एक पखवारे से बिजली के लिए तरस रहे हैं। बैंक व पोस्ट आफिस सहित कई उद्योग भी इससे प्रभावित है।
