अगला विस चुनाव अकेले दम पर लड़ेगा रालोदः डा. सत्येन्द्र सिंह

  जौनपुर। राष्ट्रीय लोकदल की बैठक तारापुर कालोनी स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष डा. सत्येन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई जहां उन्होंने ग्राम व जिला पंचायत चुनाव दमदारी से लड़ने हेतु जी-जान से जुट जाने को कहा। साथ ही कहा कि आगामी 2017 के विस चुनाव रालोद अकेले अपने दम पर लड़ेगा। युवा जिलाध्यक्ष उधम सिंह यादव ने बताया कि हमारे यहां सवंसा फीडर से बिजली आपूर्ति होती है। एक तो आपूर्ति कम होती है तथा जब होती है तो वोल्टेज इतना कम रहता है कि पम्पिंग सेट, मशीनें आदि चल नहीं पातीं जिससे फीडर से सम्बद्ध वीरभानपुर, बेल्छा, रसवनिया, खमपुर, सरायलोका, मलिकानपुर, कौली, भिवरहां, सुजियामऊ, अर्द्धपुर, विशेषरपुर, दूबेचक, सद्दोपुर, गोपालपुर, चुरावनपुर, भैरोपुर, बक्शा, हसरौली, राउतपुर, बसालतपुर आदि गांवों के किसान खेतों की भराई नहीं हो पाती है। इस दौरान निर्णय लिया गया कि यदि शीघ्र ही इस समस्या से छुटकारा नहीं मिला तो क्षेत्रीय किसानों सहित रालोद आंदोलन करने का मजबूर होगा। इस अवसर पर राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, डा. एसए रिजवी, प्रदीप तिवारी, अरमान आब्दी, धनीराम यादव, अभिषेक सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, अखिलेश पाल, महाबल मौर्य, महेन्द्र यादव, अनिल बनबासी आदि उपस्थित थे।

Related

खबरें जौनपुर 4477999964944494300

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item