D.M ने लिया विकास कार्यो का जायजा , बोले जल्द पूरा किया जाय कार्य

जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने अधि0अभि0 लो.नि.वि. कृष्ण गोपाल सारस्वत, सहायक अभि0 अशोक कुमार, अधि0अधिकारी नगर पालिका संजय शुक्ला के साथ नये पुल के नीचे चौड़ीकरण तथा नये पुल से खम्भे से खम्भा तक चौड़ीकरण करने व कचहरी, ओलन्दगंज की ओर जाने वाली सड़क का निरीक्षण किया तथा उसी पुल पर दो और रास्ते के लिए बनने वाली सड़क का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने के लिए तैयार करने का निर्देश अधि0अभि0 लो.नि.वि. को दिया। इसी प्रकार बालुआ घाट के रास्ते को चौड़ीकरण करके बढ़ाने का निर्देश दिया। सिपाह तिराहे से पचहटिया पर रेलवे पुल के नीचे के रास्ते को और चौड़ा कर आने व जाने का अलग-अलग करने का निर्देश दिया। सेन्टपैटिक से पचहटिया तक चौडीकरण करने का निर्देश दिया। तथा पचहटिया तिराहे पर सड़क से नाली ऊची बनने पर अधि0 अभियन्ता को सड़क को ऐसी बनाने का निर्देश दिया ताकि गन्दा पानी न रूकने पाये। कत्तूपुर तिराहे पर सरकारी जमीन तक सौन्दर्रीकरण कार्य के चौड़ीकरण कराने का निर्देश दिया तथा मलवे को हटवाने का निर्देश दिया। मछलीशहर पड़ाव पर आवास विकास द्वारा सौन्दर्रीकरण का कार्य चल रहा है उसे ईद तक हर-हल में पूर्ण करावाने का निर्देश दिया। बदलापुर पड़ाव पर पार्किंग व्यवस्था का कार्य इसी माह तक हर हालत में पूर्ण कराया जाये। कालीचाबाद तिराहा पर खराब सड़क का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश अधि0अभि0 लो.नि.वि. को दिया। लो.नि.वि के सामने खराब सड़क का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने नगर के प्रमुख चौराहों एवं मस्जिदों का निरीक्षण किया। चौड़ीकरण एवं सौन्दर्रीकरण के कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 लो.नि.वि को निर्देशित किया कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाये। 


Related

खबरें जौनपुर 1163600340464587866

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item