लाल बत्ती की कीमत मात्र 1000 रूपये !
https://www.shirazehind.com/2015/08/1000.html
भदोही। जनपद में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला सचिव व सपा नेता अमजद अहमद खुद को भारत के प्रेस काउन्सिल ऑफ इंडिया का सचिव बताता है और एक मैरून कलर कि टाटा मंजा कार में भारत सरकार का साइनबोर्ड और लाल बत्ती और हूटर लगाकर घूमता है। तीन दिन पूर्व उसकी कार कि फोटो एक व्यक्ति ने खीच कर जिलाधिकारी के व्हात्सएप पर भेज दिया जिस पर कार्यवाई करते हुए पुलिस ने कार से लाल बत्ती उतार कर मात्र एक हजार रूपये जुर्माना वसूला लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि यह सपा नेता एक वर्ष से अधिक समय से यह कारनामा कर रहा था लेकिन सब अधिकारी जानते हुए अनजान बने रहे है। यह व्यक्ति सत्यम न्यूज़ के नाम से एक लोकल साप्ताहिक अखबार से भी जुडा है जिसमे ये सह सम्पादक के पद पर है। भदोही सदर के सपा विधायक जाहिद बेग का खासम खास भी है यहाँ तक कि इसके पास एक सफारी गाड़ी है जिसमे हूटर के साथ विधायक लिखा रहता है और जब लखनऊ या अन्य किसी जिलों में जाना होता है तो उस गाडी पर भी ये लाल बत्ती लग जाती है और इस गाड़ी पर विधायक जाहिद बेग भी चलते है।
यह व्यक्ति इस समय लखनऊ में है और परिवहन निगम में पद हासिल करने के लिए लाइजनिग कर रहा है माना जा रहा है कि इसे राज्य मंत्री का दर्जा मिल सकता है। जहाँ तक जानकारी कि बात किया जाय तो प्रेस काउन्सिल ऑफ इंडिया सचिव रिटायर्ड आईएस ऑफिसर होता है। जबकि यह कालीन निर्यातक है और भदोही से लेकर दिल्ली तक कारोबार चलाता है और लाल बत्ती लगाकर तरह तरह के मामलो को मैनेज कराने के ठेका भी लेता है। इसके फेसबुक प्रोफाइल पर देखा जाय तो यह खुद को प्रेस काउन्सिल ऑफ इंडिया का सचिव बता रहा है और साथ में समाजवादी पार्टी का प्रचार भी कर रहा है। क्या ऐसा हो सकता है कि इतने बड़े पद पर रहने वाला व्यति किसी पार्टी का प्रचार करे।

