देश में 40 प्रतिशत दुर्घटना मानव रहित क्रासिंग के कारण होती है : मनोज सिन्हा
https://www.shirazehind.com/2015/08/40.html
जौनपुर। केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा आज
जौनपुर पहुंचे में रेलवे ओवर ब्रिज का शिलान्यास किया । उसके पश्चात एक
जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जौनपुर में तीन फ्लाई ओवर बनाये जाने
है जिसमें एक का आज शिलान्यास हुआ है। फ्लाई ओवर राष्ट्रीय राज्यमार्गो
पर राष्ट्रीय राज्यमार्ग द्वारा बनाया जायेगा। देश में 40 प्रतिशत
दुर्घटना मानव रहित क्रासिंग के कारण होती है। देश में 10 हजार स्थानों परफ्लाई ओवर और अन्डर ग्राउण्ड बनाये जाना है। पिछले कई वर्षो में निवेश कम हुआ है।
रेलवे में नई परियोजनाओं के स्वकृति के बजाये पूरानी परियोजनाओ को पूर्ण
कराया जा रहा है। नेशनल हाईवे की तुलना में 7 गुना निवेश हो गया है। 1 लाख
10 हजार करोड़ का निवेश हुआ है। भारती रेलवे को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
द्वारा आगे बढ़ाया जा रहा है। यातायात में 16 गुना तथा माल भाडे में 8 गुना
की वृद्धि हुई है जबकि रेलवे के संसाधन 2 गुना वृद्धि हुई है। सरकार की
प्राथमिकता है कि समय सीमा के भीतर गुणवत्ता युक्त कार्य कराये जाये। रेलवे
एक असैनिक संगठन है। रेलवे के लगभग 13 लाख कर्मचारी बिना किसी त्योहार पर
अवकाश लिए 24 घण्टे चलाते है। रेलवे का निजीकरण नही होगा। भारतीय रेल
भारतीय जनता की अपेंक्षा के अनुसार कार्य करे जिससे जनता को ज्यादा से
ज्यादा सुविधाये उपलब्ध कराई जा सके। रेलवे में 250 करोड़ रू0 से स्टेशनों
पर स्वच्छ पानी आदि उपलब्ध कराने की व्यवस्था कर रही है। पूर्वाचल का
जौनपुर महत्वपूर्ण स्टेशन है। हमें आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि उत्तर
रेलवे की तरफ से सुविधाये उपलब्ध कराई जायेगी। भाविष्य में जौनपुर से भी
मुम्बई के लिए टेªन चलाई जायेगी। सर्वप्रथम मछलीशहर सांसद राम चरित्तर
निषाद, जौनपुर सांसद के0पी0सिंह ने मंत्री जी को बुके देकर स्वागत किया तथा
जौनपुर की समस्याओं से अवगत कराते हुए इस शिलान्यास के लिए धन्यवाद भी
ज्ञापित किया। इस अवसर पर उत्तर रेलवे महाप्रबन्धक ए0के0 ने अभार व्यक्त
करते हुए मंत्री एवं सांसद द्वय को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया। इस
अवसर पर पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह, सोमारूराम, सुरेन्द्र उपाध्याय, अपर
जिलाधिकारी अविनाश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामजी सिंह यादव, पुलिस
क्षेत्राधिकारी नगर अभिषेक सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट एन0एन0 द्विवेदी सहित
भारी पुलिस बल तैनात रहे।
