जोखिम सडक पर सवारी लटका कर फर्राटा भर रहे है प्राइवेट वाहन

  मुॅगराबादशाहपुर। जधई सम्र्पक मार्ग की दशा बद से बदत्तर हो गयी है  मिट्टी में तब्दील होकर जगह जगह बडे बडे गढ्ढा का रूप ले लिए है चालू रोड होने के नाते रातो दिन उसपर छोटी बडी वाहन दौडती रहती है वह मार्ग अब राहगीरो के लिए जान जोखिम भरा हो गया है आये दिन लोग चोटहिल होते रहते है उसी जर्जर रोड पर बेरोक टोक प्राइवेट वाहन भूसे की तरह सवारियों को सरेआम भर कर फर्राटा मार रहे है सम्बन्धियो विभाग व प्रशासन के लोग वाहन पर लटकी सवारी को देखकर आंख मूद लेते है लापरवाह प्रशासन की चुप्पी लोगो में अबूझ पहेली बन गयी है लगता है कि कोई बडी धटना हो जाने के बाद प्रशासन की कुम्भ करीणी नीद खुलेगी। बताते चले की उक्त रोड के मरम्मत के लिए प्रशासन से लेकर शासन स्तर तक विभिन्न संगठन के नेताओं ने लिखित व मौखिक रूप से इसे जानलेवा समस्या से अवगत करा चुके है मूर्त रूप न लेने से सडक मरम्मत को लेकर हुए धरना प्रदर्शन व मांग पत्र आदि तरीको का प्रयास सिफर हो गया है लोगो ने आशंका जताई ऐसा न हो राजनीतिक लाभ से सडक मरम्मत का कार्य नही हो पा रहा है जिसके चलते सारा लिखा पढी का कार्य विफल हो जा रहा है फिलहाल कागजी आश्वासन का धोडा कब मूर्त रूप में दौडेगी जनमानस प्रतिक्षारत है किसान नेताओं में अध्यक्ष राजनाथ यादव जिला अध्यक्ष सीताराम पटेल शिवप्रताप सिंह बाबूराम पटेल दुर्गावती पटेल धर्मराज पटेल आदि ने अविलम्ब उक्त जानलेवा रोड भी मरम्मत कराने की जिला प्रशासन से पुरजोर मांग की है

Related

news 1445380228514010044

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item