दण्डवत यात्रा मार्ग को ठीक कराने की शिवभक्तों ने की मांग
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_278.html
जौनपुर। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 19 अगस्त दिन बुधवार को निकलने वाली दण्डवत कांवरिया यात्रा के मद्देनजर शिवभक्तों ने सोमवार को जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें लिखित रूप से अवगत कराते हुये यात्रा मार्ग को ठीक कराने की मांग किया। पत्रक के अनुसार दण्डवत यात्रा हनुमान घाट से नगर भ्रमण करते हुये जागेश्वर नाथ मंदिर तक जाती है। यात्रा में शिवभक्त शाष्टांग दण्डवत करते हुये बाबा के दर्शन व जलाभिषेक को जाते हैं। इस समय देखा जा रहा है कि चांद मेडिकल के पास से लेकर जागेश्वर नाथ मंदिर तक की सड़क खोद करके पत्थर के बोल्डर डाले गये हैं। ऐसे में सड़क पर दण्डवत यात्रा करना असंभव है। शिवभक्तों ने उक्त मार्ग को दुरूस्त कराने की मांग किया है।

