डिप्टी जेलर दीपेन्द्र यादव ने मारी एक और उछाल
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_298.html
जौनपुर। लगन व दृढ़ संकल्प हो तो सफलता अवश्य कदम चूमती है। इसे साबित किया है मुरादाबाद में तैनात डिप्टी जेलर दीपेन्द्र यादव ने। पीसीएस परीक्षा 2014 में सफलता हासिल कर दीपेन्द्र यादव डिप्टी कलेक्टर पद पर चयनित हुये हैं। मछलीशहर कस्बा निवासी उमाशंकर यादव एडवोकेट के पुत्र दीपेन्द्र बचपन से ही मेधावी रहे जिनकी प्रारम्भिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर मछलीशहर में हुई थी। अनापुर इण्टर कालेज से हाईस्कूल उत्तीर्ण करने के बाद वे इलाहाबाद से इण्टर, स्नातक एवं परास्नातक की डिग्री हासिल किये। पहले ही प्रयास में वे वर्ष 1999 में डिप्टी जेलर बने जो इस समय मुरादाबाद जेल में तैनात हैं। उनका सपना था डिप्टी कलेक्टर बनना जो वह बन भी गये। इस सफलता पर उनके परिजनों, शुभचिंतकों के अलावा उनके बालसखा पंकज जायसवाल ने उन्हें बधाई दिया है।

