किराये के मकान मे रह रहे अधेड़ व्यक्ति की मौत शव का शिनाख्त नही

जलालपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बाकराबाद बाजार मे किराये के मकान मे रह रहे रविवार की सुबह एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी  शव का शिनाख्त नही हो सकी । बताते है कि बाकराबाद बाजार मे विगत डेढ़ वर्षो से रामसागर यादव पुत्र राजवली यादव निवासी इजरी के मकान मे एक अधेड़ व्यक्ति किराये पर रहता था जिसको बाजार वाले बिहारी नाम से जानते थे । रविवार की सुबह उसकी मौत हो गयी घटना की सूचना मकान मालिक ने स्थानीय थाने पर दिया सूचना पर पहुॅचे एस आइ्र सुरेन्द्र कुमार दूबे ने मृतक के कमरे की तलाशी लिया तलाशी के दौरान उसके झोले से एक मतदाता पहचान पत्र मिला जिसपर उसका नाम जयराम उम्र 51  वर्ष पुत्र लखराज निवासी बाकराबाद इजरी लिखा हुआ था परन्तु गाॅव वालो का कहना है कि यह व्यक्ति आज से डेढ़ साल पूर्व घूमता हुआ बाजार मे आया और किराय के मकान मे रह कर राजगीर का काम करने लगा इसे लोग सिर्फ बिहारी नाम से जानते थे यह कौन था कहा से आया था यह किसी को मालूम नही है। अब सवाल यह उठता है कि यह कौन था आखिर यह किन परिस्थितियो मे यहा रहता था वगैर प्रमाण पत्र के इसका मतदाता पहचान पत्र कैसे बना यह अपने आप मे एक सवाल खड़ा करता है पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टर्माटम हेतु भेज दिया समाचार लिखे जाने तक शव का शिनाक्त नही हो पाया था।

Related

news 8265271173728534356

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item