सरकार ने बुढ़ापे का सहारा छीन लिया है : रमेश सिंह

  जौनपुर। उ0 प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मण्डल जिलाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह के नेतृत्व में सांसद डा. कृष्ण प्रताप सिंह से मिलकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली व सभी शिक्षक कर्मचारियों को समान रुप से ए.सी.पी. की मांग की गयी है। जिला प्रतिनिधि मण्डल के साथ उपस्थित प्रदेश मंत्री रमेश सिंह ने कहा कि 1 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षक/कर्मचारी पेंशन योजना से वंचित हैं। तत्कालीन सरकार ने उनसे बुढ़ापे का सहारा छीन लिया है जबकि इसी देश-प्रदेश में एक दिन के लिए कोई भी सांसद या विधायक शपथ लेता है तो उसके पंेशन के साथ उसे पारिवारिक पेंशन भी दी जाती है जो कि सरासर अन्याय है। जनपदीय अध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह एवं जिलामंत्री सुधाकर सिंह ने बताया कि तत्कालीन भाजपा सरकार ने ही विश्वबैंक के दबाव में पुरानी पेंशन योजना समाप्त कर नई पेंशन योजना लागू की, जो कि शिक्षको/कर्मचारियों के हित में नहीं है। नई पेंशन योजना हमारे शिक्षको/कर्मचारियों के जीवन के साथ खिलवाड़ है। मा. सांसद ने अश्वासन दिया कि माध्यमिक शिक्षक संघ के द्वारा प्राप्त यह पत्र अपनी प्रबल संस्तुति के साथ कल ही मैं प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दूंगा और व्यक्तिगत रुप से प्रयास भी करुंगा।
    प्रतिनिधि मण्डल में मण्डलीय मंत्री डा. प्रमोद श्रीवास्तव, डा. राकेश सिंह, मो.. आजम खां, अतुल सिंह सोलंकी, इन्द्रपाल सिंह, अजय प्रकाश सिंह, सतीश सिंह, अरविन्द सिंह सिरसी, राणा प्रताप सिंह, अजीत सिंह, दिनेश चैहान, दिलीप सिंह, सुनील कुमार  मुख्य रुप से उपस्थित रहे।

Related

news 918591431809864838

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item