सत्ता में बैठे नेता, मंत्री कर रहे है गरीबो की ज़मीनो पर कब्जा : अनुप्रिया पटेल
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_679.html

उन्होने कहा कि इस सरकार को 2017 विधान सभा चुनाव में उखाड़ फेकने के लिए हमारे पार्टी जन चेतना रैली निकालकर समाजवादी पार्टी की कारगुजारियों को जनता तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है।
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सभी सरकारी भर्तीयों में भारी धांधली की गयी है। इसी बात को लेकर सड़क से सदन तक हगांमा मचा हुआ है। किसानो को मुआवजा बाटने में भी भेद भाव बरता जा रहा है।
प्यास और दाल के सवाल पर कहा कि इन दोनो चीजो के भाव को कन्ट्रोल में लाने की कवाद केन्द्र सरकार ने शुरू कर दिया है जल्द ही कामयाबी मिल जायेगी।