लापरवाह अधिकारियो का वेतन रुका , कइयों को मिली फटकार

जौनपुर।  जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता मे आज अपरान्ह कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में संजय सिंह राजकीय निर्माण निगम वाराणसी इकाई द्वितीय तथा सहायक अभियन्ता आर0एन0 यादव को तहसील, स्वास्थ्य तथा अन्य विभागों में कराये जा रहे भवन निर्माण के कार्य में देरी करने के साथ ही मा0उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देश पर बाकी में निर्माण कार्य न पूर्ण करने शासकीय कार्यो में लापरवाही बरते पर नाराजगी व्यक्त किया तथा डी0एस0टी0ओ0 राम नारायण यादव को एम0डी0 तथा प्रमुख सचिव लखनऊ को पत्र प्रेषित कराने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। 50 लाख रूपये से अधिक लागत की सड़क निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा किया तथा धन प्राप्त रहने पर हरहालत में समय-सीमा के भीतर गुणवत्तायुक्त कार्य करवाने का निर्देश कार्यदायी सस्थाओं को दिया। डा0 राम मनोहर लोहिया 2013-14, 2014-15, 2015-16 के विभागों के कार्यो की प्रगति समीक्षा किया तथा सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। जिलाधिकारी ने इण्डिया टू मार्क हैण्डपंम्प को रिबोर कराने का कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश अधि0अभि0 जल निगम को दिया। सहायक अभि0लोनिवि द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मॉगने के साथ ही प्रमुख सचिव को पत्र प्रेषित कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने पी0ओ0 नेडा द्वारा लोहिया ग्राम में समय से कार्य पूर्ण न कराने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। कामधेनू तथा मिनी कामधेनू में लक्ष्य कम होने की समय से जानकारी जिलाधिकारी को न देने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा सी0बी0ओ0 डा0 एस0एन0सिंह का वेतन रोकने का निर्देश डी0डी0ओ0 तेज प्रताप मिश्र को दिया। जिसमें कामधेनू में 3 तथा मिनी कामधेनू में 10 लक्ष्य के सापेक्ष 14 पूर्ण कर लिया है। माइक्रोडेरी का विज्ञाप्ति उच्च अधिकारियो के संज्ञान में लाये बिना ही जारी कर दिया था। 4 करोड़ की लागत से रामपुर रोड़ दो माह में ही खराब होने की जॉच टी0सी0 से कराने का निर्देश सी0डी0ओ0 पी0सी0 श्रीवास्तव को दिया। शाहगंज रोड़ के खराब होने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा टी0सी0 जॉच कराकर रिपोर्ट देने का निर्देश अधि0अभि0 लोनिवि को दिया। राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना में 29 हजार 77 मजरो के 942 गांवों में एल0एन0टी0 द्वारा कार्य 42 हजार में मात्र 14212 कनेक्शन देने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा 7 गांवों के 5-5 पोलो के विस्थापित करने की जॉच कराने का निर्देश अधि0अभि0 विद्युत ए0के0मिश्र को दिया। जिला पूर्ति अधिकारी सीमा सिंह को राशनकार्ड का आनलाइन फिड़िग की प्रगति कम होने पर सभी आपूर्ति निरीक्षकों से शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया साथ ही आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक करने का निर्देश दिया। बरैछा वीर में त्रिस्तरीय समिति गठित न करने एवं अन्तेष्ठि स्थल का निर्माण न होने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा जिला पंचायत राज अधिकारी ए0के0सिंह का वेतन रोकने का निर्देश सी0डी0ओ0 को दिया।  सहायक श्रमायुक्त बी0एन0 दुबे को श्रमिको के पंजीकरण के लिए 5 अगस्त 2015 को डोभी विकास खण्ड में कैम्प लगाने का निर्देश दिया साथ ही उपनिदेशक कृषि अशोक उपाध्याय द्वारा डोभी विकास खण्ड में कृषक गोष्ठी एवं कृषि निवेश मेलों का आयोजन कर कृषकों को कृषि की नवीनतम तकनीकी एवं लाभकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इसके पर्यवेक्षकीय अधिकारी जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र की देख-रेख में सम्पन्न होगा। इसमें सभी जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर डी0एफ0ओ0 ए0के0सिंह, जिला समाजकल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा, सहायक निदेशक बचत अमरावती कुशवाहा, अधि0अधि0 संजय शुक्ला, सहित अन्य अधिकारीगण एवं कार्यदायी संस्थाओं के पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे।  

Related

news 4839795314570461068

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item