प्रवक्ता संगम सिंह मौर्य बने जिला कृषि अधिकारी
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_731.html
जौनपुर। जनपद के होनहार संगम सिंह मौर्य का जिला कृषि अधिकारी के पद पर चयन हो गया जिसकी जानकारी होने पर परिवार सहित उनके शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। महादेव प्रसाद इण्टर कालेज महादेवनगर प्रतापगढ़ के प्रवक्ता श्री मौर्य ने वर्ष 2014 की पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण किया है जो जनपद के धर्मदासपुर-पल्टूपुर निवासी किसान बांके लाल मौर्य के पुत्र हैं। सामान्य में 19वीं रैंक प्राप्त करने वाले श्री मौर्य ने टीडी कालेज जौनपुर से बीएसएसी कृषि एवं यूपी कालेज वाराणसी से एमएससी कृषि में शिक्षा ग्रहण किया है। अपने माता-पिता एवं गुरूओं को अपने इस सफलता का श्रेय देने वाले श्री मौर्य के चयन पर संतोष मौर्य, रोहित, डा. अनिल कुमार, राजेश मौर्य, श्याम नारायण मौर्य, ओम प्रकाश यादव, संजीव गुप्ता, शील चन्द्र जायसवाल एडवोकेट, आनन्द गुप्त, चन्द्रभूषण सिंह सहित अन्य ने बधाई दिया है।
