जन शिक्षण संस्थान ने किया जागरूकता शिविर

 जौनपुर। जन शिक्षण संस्थान द्वारा सुरक्षा बंधन कार्यक्रम के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि एडिशनल कमिश्नर ग्रेट 2 (अपील) वाणिक्य कर के.एल. कुरील द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत की अधिक संख्या आज भी बीमा से वंचित रह गयी है जबकि हर व्यक्ति को किसी न किसी बीमा पालिनी से जुड़ना चाहिये। इसी क्रम मंे डिप्टी कमिश्नर (प्रशासन) वाणिज्य कर मोनू त्रिपाठी के अलावा ब्रांच सेल्स मैनेजर एक्सिस बैंक सुमित मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता भूपेन्द्र पाण्डेय, कार्यक्रम अधिकारी अवधेश श्रीवास्तव, संचालक अखिलेश पाण्डेय सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि यह कार्यक्रम संस्थान द्वारा चलाये जा रहे व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्रों पर बैंकों के सहयोग से सुरक्षा बंधन संकल्प को पूरा कराने के उद्देश्य से हुआ है। इस अवसर पर विनोद मिश्रा, प्रमोद मिश्र, सुरेन्द्र बहादुर सहित तमाम सम्बन्धित उपस्थित रहे।

Related

news 756142117460651314

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item