डाल्हनपुर विद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

  जौनपुर। पूर्व माध्यमिक विद्यालय डाल्हनपुर विकास खण्ड करंजाकला में आयोजित 3 दिवसीय योग शिविर का शुक्रवार को समापन हो गया। इस मौके पर आचार्य डा. विक्रमदेव एवं योगाचार्य अमित आर्य ने संयुक्त रूप से योग प्रदर्शन कर छात्र-छात्राओं सहित शिक्षक, शिक्षकाओं एवं कर्मचारियों को क्रियात्मक योग एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया। साथ ही उनसे होने वाले लाभों की जानकारी भी प्रदान किया। इस दौरान योगाचार्य अमित आर्य ने कुछ कठिन एवं विशेष लाभ वाले आसनों का प्रदर्शन करते हुये बच्चों को आकर्षित किया। प्रसार प्रकोष्ट एवं स्वच्छ भारत मिशन (पूविवि इकाई) के प्रमुख आचार्य डा. विक्रमदेव की पहल पर आदर्शों के प्रतीक सहायक अध्यापक जिया लाल के सान्निध्य में विद्यालय की सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र, छात्राएं योग प्रशिक्षण शिविर में भाग लीं। अंत में आचार्य डा. विक्रमदेव जीरो बजट हेल्थ एवं जीरो बजट खेती पर अपना व्याख्यान देते हुये बताया कि सभी लोग अपने घरों में तुलसी, अमृता, एलोवेरा जैसे सर्वाधिक महत्व के पौधे लगायें। यदि पर्याप्त स्थान हो तो नीम, पीपल एवं आंवला भी लगायें। इसके सेवन से 90-99 प्रतिशत बीमारियों से बचाव हो जाता है। इसके साथ यदि योग को भी जोड़ दिया जाय तो उपचार पर 1 रूपया भी खर्च नहीं करना पड़ेगा। आचार्य जी बताया कि कैसे एक गाय से 30 एकड़ खेती मुफ्त में हो जायेगी। आचार्य जी ने विद्यालय के गुरुजनों से आग्रह किया कि यह योगाभ्यास सभी शिक्षक, कर्मचारी, बच्चे आदि सभी मिल-जुलकर प्रतिदिन करें।

Related

news 418243340195326968

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item