
जौनपुर। भाजपा किसी जाति
विशेष नहीं बल्कि सर्वसमाज की बात करती है ।हमारा उद्देश्य एक समर्थ
राष्ट्र की स्थापना है । उक्त बातें रविवार को अनुसूचित जनजाति प्रदेश
प्रभारी डा० एम पी सिंह ने पं दीन दयाल उपाध्याय प्रशिक्षण शिविर के
समापन समारोह को संबोधित करते हुए समला देवी इंटर कालेज रूधौली में कही ।
भाजपा की स्थापना तथा उसके इतिहास पर प्रकाश डालते हुए उन्होने कहा हम
किसी जाति , धर्म , मजहब की नहीं बल्कि एक सशक्त भारत की बात करते हैं ।
राष्ट्र समर्थ होगा तभी हमारी संस्कृति कालजयी होगी ।
पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश पांडेय ने कहा राष्ट्र तभी बलवान होगा जब हम
बगैर किसी भेदभाव के मानवता की बात करेगें ।
समारोह को जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र सिंह , इंद्रदेव सिंह , अशोक
श्रीवास्तव , ईश्वरदेव सिंह आदि ने भी संबोधित किया ।
आभार सुरेश पांडेय तथा संचालन अजीत प्रजापति ने किया । मौके पर प्रदीप
सिंह , राम खेलावन वर्मा , रमेश सिंह , बबलू मिश्र , संजय सिंह आदि
उपस्थित रहे ।