
जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र में उचक्का गीरी थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को फिर उचक्कों ने एक बैक से महिला का 19 हजार रूपया पार कर दिया। खेतासराय के खुटहन रोड पर पंजाब नेशनल बैक है। खुटहन निवासी शाीला पत्नी रामश्रृंगार अपने पुत्र के साथ बैक आयी तथा 30 हजार रूपया निकलने लगी। इतने में उसका पुत्र साइकिल बनवाने चला गया। जब उसने रूपया निकाला और गिन रही थी तो एक युवक उसकी मदद करने लगा और एक नोट निकालकर कहा कि उसे बदल दो और जब वह नोट बदलने गयी तो 19 हजार रूपया अपने पाकेट में रखकर दे दिया और फरार हो गया। जब महिला का पुत्र आया तो उसने रूपया गिना और बैक कर्मियों को बताया तो सीसी कैमरा के फुटेज से मामला का पता लगा।