पुरानी पेंशन बहाली को लेकर गुरूजनों ने किया जोरदार प्रदर्शन

 जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ/शिक्षणेत्तर संघ ने सीनियर बेसिक शिक्षक संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ के साथ प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर बुधवार को नगर के बीआरपी इण्टर कालेज में एकत्रित हुये जहां जुलूस की शक्ल में पुरानी पेंशन की बहाली सहित एसीपी की मांग के साथ प्रदर्शन करते हुये कलेक्टेªट के जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किये। धरनास्थल पर उपस्थित शिक्षक/कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये प्रदेश मंत्री रमेश सिंह ने कहा कि इस देश-प्रदेश का दुर्भाग्य है कि जहां पर सांसद व विधायक एक दिन के लिये भी शपथ लेते हैं तो उनकी पेंशन सुनिश्चित हो जाती है, वहीं पहले से पेंशन प्राप्त कर रहे शिक्षकों/कर्मचारियों की इस प्रदेश में 1 अप्रैल 2005 के बाद पेंशन समाप्त कर दी गयी लेकिन संघ इस भेदभाव को कत्तई बर्दाश्त नहीं करेगा। इसी क्रम में जनपदीय अध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह ने कहा कि अप्रैल 2005 से पेंशन से वंचित लोगों का जीपीएफ भी नहीं कट रहा है जिससे प्रदेश के लाखोें शिक्षकों/कर्मचारियों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। मण्डलीय मंत्री डा. प्रमोद श्रीवास्तव ने कहा कि नवीन पेंशन योजना पूरे देश में फ्लाप हो चुकी है। जिला मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2014 में भाजपा के तत्कालीक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्तमान में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश के शिक्षक एवं कर्मचारियों को आश्वस्त किये थे कि उनकी सरकार बनने पर पुराने पेंशन नीति को पुनः लागू किया जायेगा लेकिन दुर्भाग्यवश अपने अश्वासन को वह भूल गये हैं। अन्त में प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित मांगों का पत्रक जिला प्रशासन को सौंपा गया। इस अवसर पर शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह, मंत्री साहब लाल यादव, सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. अरुण सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अमित सिंह, संरक्षक संकठा सिंह मो. आजम खां, शशि प्रकाश मिश्रा, शोभनाथ यादव, इन्द्रपाल सिंह, दयाशंकर यादव, उदय सिंह, सुधीर त्रिपाठी, विजेन्द्र मोहन यादव, प्रमोद सिंह, जंग बहादुर सिंह, समर बहादुर, रामकृष्ण द्विवेदी, प्रेम बहादुर सिंह, राजकुमार सिंह, डा. रणजीत सिंह, डा. सुबाष सिंह, विनय सिंह, विनय ओझा, मधु सिंह, जयशंकर दूबे सहित हजारों शिक्षक/कर्मचारी उपस्थित रहे।

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने किया समर्थन
    जौनपुर। केन्द्रीय श्रम संगठन के आह्वान पर एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के मद्देनजर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा लिये गये निर्णय के परिप्रेक्ष्य में समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार करके 13 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। अध्यक्षता इं. विजय गुप्ता एवं संचालन संयोजक निखिलेश सिंह ने किया। इस अवसर पर संजय यादव, सूर्यनाथ यादव, चन्द्रशेखर उपाध्याय, हेमंत श्रीवास्तव, अशोक मौर्य, विजय चैहान, जितेन्द्र कुमार, मोहन पाण्डेय, कमला पाण्डेय, रतन श्रीवास्तव, संजय बाल्मिकी, जितेन्द्र यादव, शैलेन्द्र, पुष्कर श्रीवास्तव, विजय यादव, प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव मौजूद रहे।

Related

news 5795705368360667914

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item