ग्राम प्रधान के मनमानी की शिकायत पहुंचा तहसील दिवस

 जौनपुर। जनपद के कंधरपुर गांव निवासी प्रेमचन्द्र यादव ने मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में लिखित रूप से शिकायत करते हुये शासन-प्रशासन से न्याय की गुहार लगाया है। तहसील दिवस के प्रभारी अधिकारी को दिये गये पत्र के अनुसार गांव में ग्रामसभा की सम्पत्ति है जिस पर ग्राम प्रधान द्वारा मकान बनवा लिया गया है। इसके पहले 3 बार प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग किया जा चुका है लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ। एक बार फिर तहसील दिवस के माध्यम से शिकायतकर्ता ने बताया कि पहले प्रार्थना पत्र में हल्का लेखपाल ने ग्राम प्रधान की साजिश में असलियत के विपरीत जमीन खाली होने की रिपोर्ट दिया था जिसको चुनौती दी गयी। साथ ही 2 प्रार्थना पत्र रिपोर्ट के लिये कानूनगो व लेखपाल के पास है किन्तु ग्राम प्रधान के दबाव में उस पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। शिकायतकर्ता ने जिला प्रशासन से मांग किया कि किसी उच्च अधिकारी द्वारा वास्तविक स्थलीय जांच कराकर दोषी ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिये।

Related

news 723156590962390204

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item