पत्रकार को धमकी देने वाला महिला चिकित्सक का पति निकला
https://www.shirazehind.com/2015/09/blog-post_72.html
जलालपुर।स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यरत महिला डाक्टर महजबींआरा का काले कारनामो को उजागर करने वाले तरुणमित्र के स्थानीय पत्रकार को एक अज्ञात ब्यक्ति ने 4 सितम्बर को मोबाइल द्वारा फोन करके जिसका नम्बर 9452924875 था फर्जी मुकदमे मे फसाने की धमकी दिया था जिसकी लिखित सूचना पत्रकार द्वारा स्थानीय थाने पर दे दिया गया था प्रार्थना पत्र को संज्ञान मे लेकर थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने जाॅच किया तो वह कोई और नही बल्कि महिला चिकित्सक का पति निकला। उसे थाने पर बुलाया गया था परन्तु वह नही आया थानाध्यक्ष ने बताया कि अगर वह भागता रहा तो उसके विरुद्व कार्यवाही की जायेगी