अज्ञात बदमाशो ने की लखनऊ से लौट रहे युवक की हत्या !
https://www.shirazehind.com/2015/10/blog-post_386.html

सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार चंदवक थाना क्षेत्र के हरीदासीपुर गांव का निवासी करूणकर शंकर सिंह पुत्र रामधनी सिंह 15 दिन पहले लखनऊ में रह रहे अपने बड़े भाई के पास गया था। बुध्दवार की शाम उसने अपने घर फोन से बताया कि वह आज बस द्वारा वापस लौट रहा है। लेकिन गुरूवार की दोपहर तक वह घर नही लौटा। पूरा परिवार लखनऊ से लेकर अन्य रिश्तेदारो के घर फोन कर पता किया तो उसका कोई अतापता नही चल सका। आज अखबार में छपी लावारिश लाश की खबर को पड़कर उसके पिता और घर अन्य सदस्य अस्पताल पहंुचे तो उक्त शव को अपने बेटे रूप में पहचान किया। उधर अस्पताल से मिली खबरो के अनुसार गुरूवार की सूबह बदलापुर पीएससी की एबुलेंस से उसे मराणासन्न अवस्था में यहां लाया गया था इलाज के दरम्या नही उसकी मौत हो गयी।
मृतक के पिता ने बताया कि करूणाकर शंकर बुध्दवार को लखनऊ से तीन बैग और 10 हजार रूपये लेकर घर के लिए निकला था। इस बात की जानकारी उसने फोन करके घर बताया था। आशंका व्यक्त किया जा रहा है कि अज्ञात लूटेरो ने उसे मारपीट कर बैग और पैसा लूटने के बाद उसे बस से फेक दिया होगा