भाविप के सदस्यों ने मनाया शरद पूर्णिमा का पर्व

जौनपुर। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष विक्रम गुप्त की अध्यक्षता में संस्था ने शरद पूर्णिमा के पर्व पर मंगलवार को विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया। संस्थापक अध्यक्ष लोकेश कुमार के सिद्दीकपुर स्थित आवास पर हुये कार्यक्रम में प्रान्तीय सचिव शरद पटेल ने सर्वप्रथम भारत माता व स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्जवलित किया। तत्पश्चात् शरद पूर्णिमा पर्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि इस पर्व का हमारे सनातन धर्म में बड़ा महत्व है। इस दिन माता लक्ष्मी साक्षात् भक्तों पर अपनी कृपा बनाती हैं। इस पर्व को शास्त्रों में अमृत पर्व के रूप में भी जाना जाता है। इस दौरान संस्था द्वारा खेलकूद, प्रश्नोत्तरी व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जहां सभी प्रतियोगिताओं में सबसे अच्छी प्रस्तुति करने पर सबसे ऊर्जावान जोड़ी का पुरस्कार संस्थाध्यक्ष विक्रम गुप्त व महिला संयोजिका सविता गुप्ता द्वारा ऋषि श्रीवास्तव व ज्योति श्रीवास्तव को दिया गया। इस अवसर पर भृगुनाथ पाठक, अवधेश गिरि, सत्येन्द्र अग्रहरि, इं. रमेश गुप्ता, अमित श्रीवास्तव, हेमन्त पटेल, अतुल सिंह, जितेन्द्र गुप्ता, आदेश कुमार, डा. अमरनाथ पाण्डेय, सन्तोष गुप्ता, अमित वत्स, कमला साहू, संजू पटेल, श्वेता अग्रहरि, वंदना सिंह, आरती देवी, ज्योति श्रीवास्तव, शाल्वी वैश्य, शिवांशी वैश्य, प्रज्जवल वैश्य मौजूद रहे।

Related

Samaj.S.M.Masum 5266648610998791543

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item