पुलिस के नाक के नीचे से पीकप चोरी

जलालपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कस्बे मे से शुक्रवार की देर रात्री मे चोरो ने थाने से महज 300 मीटर दूरी से एक पीकप ढाला गाड़ी उठा ले गये काफी खोज बीन के बाद वाजिदपुर चैराहे पर गाड़ी चोरो द्वारा टोचन कर के ले जाते मीली। बताते है कि कस्बा निवासी हाफिज मोहम्मद अयूब खाॅन की  पीकप ढाला गाड़ी रोज की तरह रात्री मे  घर के सामने खड़ी थी देर रात्री होने के बाद जब हाफिज अयूब खाॅन ने घर के छत से देखा तो गाड़ी जगह पर नही थी यह देख हाफिज अयूब खाॅन के पैरो तले जमीन खिसक गयी और तुरन्त घटना की सूचना स्थानीय थाने पर दिया और कस्बे वालो ने वाइक लेकर चारो तरफ ढूढने लगे ढूढते ढूढते अकरम की निगाह वाजिदपुर तिराहे पर एक ढाला गाड़ी को दूसरे बलोरो ढाला गाड़ी को रस्शी से बाधते हुए पड़ी तो अकरम पास जा कर देखा तो वह वही गड़ी थी जिसे सब ढूढ रहे थे और गाड़ी के पास एक महिला तथा दो अधेड़ ब्यक्ति थे जो गाड़ी को रस्सी से बाध रहे थे अकरम ने जब मना किया तो दोनो मे हाथापाही होने लगा आस पास के लोग शोर सुन कर जूटने लगे तब चोरो ने दूसरी गाड़ी से भाग निकले गाड़ी मे कुछ खराबी आने के कारण गाड़ी बन्द हो गयी थी जिसे चोरो द्वारा दूसरे गाड़ी से टोचन करके ले जाने का प्रयास किया जा रहा था दूसरे बोलेरो गाड़ी का नम्बर प्लेट भी सादा था पुरी घटना को संज्ञान मे लेकर पुलिस चोरो  की तलास मे जूट गयी है।

Related

news 6791766565054239629

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item