वोटरो को असलहे के बल पर धमकाने वाले चार बदमाश को जमकर धुना, पुलिस को सौपा

जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के भेला बसौली गांव में तमंचे के बल पर मतदाताओ को हड़काने वाले चार बदमाशो को ग्रामीणो और प्रत्यासी के परिवार वालो ने जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौप दिया है। हलांकि पकड़े गये बदमाशो के पास से असलहे बरामद नही हुआ है। सभी को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ कर रहे थे। उधर आरोपी हिस्ट्रीसीटर की पे्रस लिखा स्कार्पियो गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
जौनपुर में अंतिम चरण के मतदान हो रहा है। इस चुनाव में भेला बसौली गांव से बीडीसी का चुनाव लड़ रहा विजय बहादुर वर्मा जिला खारिज बदमाश है। आज दोपहर उसके विरोध में चुनाव लड़ रहा अखिलेश को ग्रामीणो ने सूचना दिया कि मेरे गांव दस पन्द्रह की संख्या में बदमाश हमारे वोटरो को कट्टा और पिस्टल के बलपर धमका रहे है। सूचना मिलते अखिलेश को इसकी भनक लगी तो वे अपने समर्थको के साथ मौके पर पहुंचकर दबंगो को दौड़ा लिया जिसमें चार ग्रामीणो के हत्थे चढ़ गये। सभी की जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौप दिया गया। उधर सूचना मिलते ही  सेक्टर मजिस्टेªट भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर चार लोगो को हिरासत में लेकर थाने ले गये। हलांकि मौके से किसी के पास काई असलहा नही मिला है। उधर इसी वख्त आरोपी की स्कार्पियों यूपी 62 एके 4904 प्रेस लिखा हुआ मिल गया। पुलिस उसे भी कब्जे में ले लिया है।
प्रत्यासी अखिलेश के भाई ने बताया कि मेरे विरोध में चुनाव लड़ रहा विजय बहादुर वर्मा हिस्ट्रीशीटर बदमाश है जिला प्रशासन ने उसे तड़ीपार घोषित कर रखा। पिछले एक हफ्ते उसके बाहरी दोस्त मेरे क्षेत्र में घूम घूमकर मतदाताओ को धमका रहे थे आज सूबह से वे लोग मतदाताओ को तमंचे के बलपर धमका रहे थे। इसकी सूचना मैने डीएम को दिया। जिस पर कार्यवाही करते हुए सेक्टर मजिस्टेªट मौके पर पहुंचकर चार लोगो को पकड़ लिया है। 


Related

news 7748654787982894655

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item