वोटरो को असलहे के बल पर धमकाने वाले चार बदमाश को जमकर धुना, पुलिस को सौपा
https://www.shirazehind.com/2015/10/blog-post_959.html

जौनपुर में अंतिम चरण के मतदान हो रहा है। इस चुनाव में भेला बसौली गांव से बीडीसी का चुनाव लड़ रहा विजय बहादुर वर्मा जिला खारिज बदमाश है। आज दोपहर उसके विरोध में चुनाव लड़ रहा अखिलेश को ग्रामीणो ने सूचना दिया कि मेरे गांव दस पन्द्रह की संख्या में बदमाश हमारे वोटरो को कट्टा और पिस्टल के बलपर धमका रहे है। सूचना मिलते अखिलेश को इसकी भनक लगी तो वे अपने समर्थको के साथ मौके पर पहुंचकर दबंगो को दौड़ा लिया जिसमें चार ग्रामीणो के हत्थे चढ़ गये। सभी की जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौप दिया गया। उधर सूचना मिलते ही सेक्टर मजिस्टेªट भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर चार लोगो को हिरासत में लेकर थाने ले गये। हलांकि मौके से किसी के पास काई असलहा नही मिला है। उधर इसी वख्त आरोपी की स्कार्पियों यूपी 62 एके 4904 प्रेस लिखा हुआ मिल गया। पुलिस उसे भी कब्जे में ले लिया है।
प्रत्यासी अखिलेश के भाई ने बताया कि मेरे विरोध में चुनाव लड़ रहा विजय बहादुर वर्मा हिस्ट्रीशीटर बदमाश है जिला प्रशासन ने उसे तड़ीपार घोषित कर रखा। पिछले एक हफ्ते उसके बाहरी दोस्त मेरे क्षेत्र में घूम घूमकर मतदाताओ को धमका रहे थे आज सूबह से वे लोग मतदाताओ को तमंचे के बलपर धमका रहे थे। इसकी सूचना मैने डीएम को दिया। जिस पर कार्यवाही करते हुए सेक्टर मजिस्टेªट मौके पर पहुंचकर चार लोगो को पकड़ लिया है।