प्रथम चरण चुनाव के लिए 10 जोनल मजिस्ट्रेट , 65 सेक्टर मजिस्ट्रेट किये गये तैनात
https://www.shirazehind.com/2015/11/10-65.html
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट
भानुचन्द्र गोस्वामी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2015
को सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए प्रथम चरण 28 नवम्बर
2015 को प्रातः 7 बजे से सायं 4ः30 बजे तक सदस्य ग्राम पंचायत एवं ग्राम
प्रधान के लिए विकास खण्ड सुइंथाकला, सोधी, खुटहन, करंजाकला तथा बक्शा में
मतदान सम्पन्न होगा। इसके लिए 10 जोनल मजिस्ट्रेट
, 65 सेक्टर मजिस्ट्रेट
तैनात किये गये है साथ ही अतिरिक्त 32 मोबाइल मजिस्ट्रेट
को तैनात किया
गया है। जिन मजिस्ट्रेट
की तैनाती की गयी है उन्हें ड्यूटी उपलब्ध करा दी
गयी है तथा निर्देशित किया गया है कि वे अपनी सूचना 27 नवम्बर 2015 के सायं
तक सम्बन्धित थानें के माध्यम से कन्ट्रोल रूम को उपलब्ध कराना सुनिश्चित
करें। थानाध्यक्ष/प्रभारी निरीक्षक एवं मजिस्टेªट परस्पर समन्वय करते हुए
28 नवम्बर 2015 को मतदान सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष सम्पन्न कराये।
सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अतिरिक्त पर्याप्त पुलिस
बल तैनात किया गया है। दर्जनों बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग भी करायी जा
रही है।

