प्रथम चरण चुनाव के लिए 10 जोनल मजिस्ट्रेट , 65 सेक्टर मजिस्ट्रेट किये गये तैनात

जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट भानुचन्द्र गोस्वामी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2015 को सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए प्रथम चरण 28 नवम्बर 2015 को प्रातः 7 बजे से सायं 4ः30 बजे तक सदस्य ग्राम पंचायत एवं ग्राम प्रधान के लिए विकास खण्ड सुइंथाकला, सोधी, खुटहन, करंजाकला तथा बक्शा में मतदान सम्पन्न होगा। इसके लिए 10 जोनल मजिस्ट्रेट , 65 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये है साथ ही अतिरिक्त 32 मोबाइल मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। जिन मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है उन्हें ड्यूटी उपलब्ध करा दी गयी है तथा निर्देशित किया गया है कि वे अपनी सूचना 27 नवम्बर 2015 के सायं तक सम्बन्धित थानें के माध्यम से कन्ट्रोल रूम को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। थानाध्यक्ष/प्रभारी निरीक्षक एवं मजिस्टेªट परस्पर समन्वय करते हुए 28 नवम्बर 2015 को मतदान सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष सम्पन्न कराये। सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अतिरिक्त पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। दर्जनों बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग भी करायी जा रही है।

Related

politics 6488585351699843281

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item