दूसरे चरण का चुनाव आज, तैनात किये गये 49 सेक्टर व 12 जोनल मजिस्ट्रेट
https://www.shirazehind.com/2015/11/49-12.html
जौनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्य को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये द्वितीय चरण में होने वाले चुनाव हेतु 49 सेक्टर व 12 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं। 40 अति संवेदनशील प्लस, 127 अति संवेदनशील व 96 संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं। इस आशय की जानकारी देते हुये जिला निर्वाचन अधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि 1076 मतदान स्थलों हेतु 1076 पोलिंग पार्टियां गठित की गयी हैं जिनमें कुल 4304 मतदान कार्मिक लगाये गये हैं तथा इसके अलावा 647 मतदान कार्मिक रिजर्व में हैं। इसके अतिरिक्त पर्याप्त भारी संख्या में केन्द्रीय बल, पुलिस बल, होमगार्ड लगाये गये है जबकि कलेस्टर मोबाइल, थानाध्यक्ष, क्षेत्राधिकारी भी तैनात किये गये हैं। इसी के बाबत वाहनों की चेकिंग के लिये जगह-जगह बैरियर भी लगाये गये हैं। श्री गोस्वामी ने बताया कि 1 दिसम्बर को 4ः30 बजे मतदान समाप्ति तक प्रथम चरण के सभी विकास खण्डों में शराब की दुकानें बन्द रहेंगी तथा इसका उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। इसी प्रकार द्वितीय चरण के विकास खण्डों में 1 दिसम्बर को सरकारी/अर्द्धसरकारी कार्यालय में अवकाश रहेगा।

