गोकुल घाट पर सम्मानित की गयीं जनपद की 5 हस्तियां
https://www.shirazehind.com/2015/11/5_26.html
जौनपुर। नगर के पुरानी बाजार के पास गोमती नदी के पावन तट पर स्थित गोकुल घाट पर देव दीपावली मनी जहां मुख्य अतिथि चेयरमैन दिनेश टण्डन एवं विशिष्ट अतिथि दिनेश मिश्र रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ करके अतिथियों ने बनायी गयी रंगोली का अवलोकन किया जिसके बाद आयोजन समिति द्वारा प्रवचनकर्ता दिनेश मिश्र मानस दिनकर, वरिष्ठ पत्रकार लोलारक दूबे, जेब्रा अध्यक्ष संजय सेठ, जगदीश गुप्ता व पतंजलि योग परिवार के अमित आर्य को अंगवस्त्रम् भेंट करके सम्मानित किया गया। इस दौरान सेंट मैरी कान्वेंट स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अमरनाथ उपाध्याय, डा. राम सूरत मौर्य, मनीष गुप्ता, आनन्द मिश्र, दिनेश गुप्ता के अलावा अन्य उपस्थित रहे। अन्त में गोकुल घाट देव दीपावली संघ के अध्यक्ष यादवेन्द्र दत्त चतुर्वेदी एडवोकेट ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

