70 फीसदी हुआ मतदान , डीएम - एसपी करते रहे चक्रमण
https://www.shirazehind.com/2015/11/70.html
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट भानुचन्द्र
गोस्वामी एवं राजूबाबू सिंह प्रथम चरण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए आज
विकासखण्ड करजांकला एवं बक्शा कें दर्जनो मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया
सायं 4ः30 बजे तक विकास खण्ड सुइंथाकला 67.83 सोधी 62.57 खुटहन 67.32
करंजाकला 68.25 तथा बक्शा 67.42 प्रतिशत मतदान सकुशल सम्पन्न हुआ। कुल
66.68 प्रतिशत मत पडे। इसके लिए 10 जोनल मजिस्ट्रेट, 65 सेक्टर मजिस्ट्रेट
तैनात किये गये है। सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए
अतिरिक्त पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है तथा दर्जनों बैरियर लगाकर
वाहनों की चेकिंग भी करायी जा रही है।
