बच्चो को मीठा ज़हर परोसने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ , कारखान सीज़
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_216.html
जौनपुर। खाद्य विभाग की टीम ने नगर के पुरानी बाजार में अवैध तरीके से चल रहे एक स्नेक्स फैक्ट्री पर जबरदस्त छापेमारी करके भारी मात्रा में स्नेक्स बरामद किया है। टीम को इस स्नेक्स को बनाने में वर्जित रंग प्रयोग करते मिला है। टीम ने पूरे कारखाने को सील करके उसका नमूना जांच के लिए लखनऊ भेज दिया है।
जौनपुर नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार में काफी दिनो से बेगैर लाईसेंस के यह फैक्ट्री चलाई जाती थी। इस फैक्ट्री में बच्चो का सबसे पंसदीदा मैदा की नल्ली बनायी जाती थी। इस बात की जानकारी आज खाद्य विभाग को हुआ तो पूरी टीम मौके पर पहुंचकर छापेमारी किया तो यह नजारा दिखा। सबसे हैरत की बात यह थी कि जो नल्ली को रंगीन बनाने के लिए जिस रंग प्रयोग किया जा रहा था वह वर्जित रंग था। जिसके चलते इस स्नेक्स को खाने वाले बच्चो के सेहत पर बुरा असर पड़ता है। फिलहाल टीम ने पूरे कारखाने को सील करके स्नेक्स का नमूना लखनऊ भेज दिया है।
जौनपुर नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार में काफी दिनो से बेगैर लाईसेंस के यह फैक्ट्री चलाई जाती थी। इस फैक्ट्री में बच्चो का सबसे पंसदीदा मैदा की नल्ली बनायी जाती थी। इस बात की जानकारी आज खाद्य विभाग को हुआ तो पूरी टीम मौके पर पहुंचकर छापेमारी किया तो यह नजारा दिखा। सबसे हैरत की बात यह थी कि जो नल्ली को रंगीन बनाने के लिए जिस रंग प्रयोग किया जा रहा था वह वर्जित रंग था। जिसके चलते इस स्नेक्स को खाने वाले बच्चो के सेहत पर बुरा असर पड़ता है। फिलहाल टीम ने पूरे कारखाने को सील करके स्नेक्स का नमूना लखनऊ भेज दिया है।

