हत्या के विरोध में प्रदेश भर के अधिवक्ता होंगे आंदोलितः परेश मिश्र

जौनपुर। जौनपुर, गोरखपुर, प्रतापगढ़, आजमगढ़ सहित प्रदेश के अन्य जनपदों में अधिवक्ताओं की हत्या में लगातार वृद्धि हुये हैं तथा इसके अलावा अन्य आपराधिक गतिविधियां भी लगातार बढ़े हैं। इसको लेकर महामहिम राज्यपाल राम नाइक से मुलाकात करके उन्हें लिखित रूप से अवगत कराने के साथ सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी अवगत कराया गया। श्री यादव से मृत अधिवक्ताओं के आश्रित को नौकरी व आर्थिक सहायता की मांग की गयी थी लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं की गयी जो गलत है। उक्त बातें बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन परेश मिश्रा ने कही है। इस बाबत की जानकारी देते हुये चेयरमैन के स्थानीय प्रतिनिधि वेद प्रकाश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि श्री मिश्र ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दे दिया है कि अधिवक्ताओं की हो रही हत्या सहित अन्य आपराधिक गतिविधियां न केवल अधिवक्ता समुदाय, बल्कि यह पूरे समाज के विरूद्ध अपराध है। यदि इस पर शीघ्र हीइ अंकुश नहीं लगाया जा सका तो आने वाले दिनों में अधिवक्ता समाज पूरे प्रदेश में आंदोलित हो जायेगा।

Related

news 7823735155043882060

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item