चुनावी रंजिश में मारपीट, दो जख्मी
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_310.html
जौनपुर। शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के गोडि़ला गांव में चुनावी रंजिश को लेकर रविवार को दो पक्ष आपस में भिड़ गये। इस दौरान दोनों तरफ से चले लाठी-डण्डे में 3 लोग घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी जहां दोनों तरफ से जमकर लाठी-डण्डे भी चले। इस दौरान 3 लोग घायल हो गये जिनमें से दो की हालत चिन्ताजनक बतायी गयी। फिलहाल सभी घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहीं दूसरी ओर दोनों तरफ से थाना पुलिस को सूचना भी दे दी गयी है।

