खेत की सिंचाई के विवाद में युवक की गयी जान

 7 घण्टे चली पंचायत में एक लाख रूपये में हुई सुलह
    जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र के लोहरियाव गांव में खेत की सिंचाई करते समय दूसरे के खेत में पानी पहुंचने पर मारपीट हो गयी जिसको देख भाई की तरफ से दौड़कर आये युवक राम कृपाल मौर्य पुत्र राम अचरज झगड़ा स्थल पर गिरने से मौत हो गयी। उपरोक्त प्रकरण को लेकर तीसरे पहर तक चली पंचायत में 1 लाख रूपये में मामला रफा-दफा हो गया। मौके पर पुलिस भी पहुंची लेकिन सुलह समझौता के कारण कोई कार्यवाही नहीं की। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त निवासी राम अकबाल मौर्य रात में दूसरे की पम्पसेट से अपने खेत की सिंचाई कर रहा था कि पाइप खराब होने से कुछ पानी दूसरे के खेत में चला गया। आज सुबह उक्त खेत के मालिक बृज लाल मौर्य अपने पुत्र विरेन्द्र मौर्य के साथ जब खेत देखा तो आग बबूला हो गया। इस पर खेत की सिंचाई करने वासे राम अकबाल को मारने लगे। मारपीट में छोटा भाई रामकृपाल भी भागता हुआ अपने भाई के सहयोग में लिपट गया। ग्रामीणों की दबी जुबान के अनुसार गला दबाने से रामकृपाल की मौत हुई जबकि पंचायतनामा में दौडकर मौके पर पहुंचने व गिरने से मौत होना बताया गया। दोनों पक्ष एक ही गांव के होने के नाते पूर्व ब्लाक प्रमुख अभयराज यादव, ग्राम प्रधान रमेश सहित अन्य ग्रामीणों की पहल पर आज सुबह 7 बजे से तीसरे पहर तक पंचायत चली जहां 1 लाख रूपये पर सुलह हुई। परिजन लाश की अन्तेष्टि के लिये गोमती नदी के पिलपिछा घाट ले गये जहां खबर सुनकर महराजगंज पुलिस भी पहुंच गयी लेकिन सुलह-समझौता के कारण कोई कार्यवाही नहीं की।

Related

politics 1777712060121433299

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item