संविधान के बिना समाज की कल्पना नहीं की जा सकतीः पालीवाल
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_489.html
जौनपुर। विधि दिवस पर शिवानी गौरव मेमोरियल ला कालेज भारती नगर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बैनर तले जनपद न्यायाधीश लुकमानुल हक के निर्देशन में गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसका शुभारम्भ मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित व माल्र्यापण से हुआ। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुये राजीव पालीवाल सिविल जज सीनियर डिविजन ने विधि एवं सविधान पर चर्चा करते हुये विधि दिवस के महत्व को रेखांकित किया। साथ ही कहा कि संविधान के बिना समाज एवं देश की कल्पना भी नहीं की जा सकती है।। डा. दिलीप सिंह संधिकर्ता ने कहा कि सविधान ही वह सर्वोच्च संस्था है जिसके अनुसार देश की सम्पूर्ण व्यवस्था संचालित होती है। इसी क्रम में धनंजय मिश्र, सुधांशू शेखर उपाध्याय, मंयक जायसवाल, देवेन्द्र कुमार, वरिष्ठ अधिवक्ता बीडी सिंह, मंजू शास्त्री, डा. अरूण यादव, माता प्रसाद सहित अन्य वक्ताओं ने विधि दिवस पर प्रकाश डाला। गोष्ठी के आयोजन में प्राचार्या डा. कविता सिंह का विशेष योगदान रहा। इस दौरान आगामी 12 दिसम्बर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में बताया गया। गोष्ठी में लिपिक रामजी मौर्या, दीनानाथ राम, दमयन्ती सिंह, अशुतोष मिश्रा, अवधेष मिश्रा के अलावा महाविद्यालय के प्रवक्ता, छात्रगण, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
