प्रथम चरण के मतदान के लिये अधिग्रहीत किये जायं वाहन
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_505.html
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट भानु चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2015 को सकुशल निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये नगर मजिस्टेªट उमाकान्त त्रिपाठी सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद, सूरज रामपाल द्वारा जिले के ट्रक, बस व हल्के वाहन अधिग्रहीत कर वाहन स्वामियों को तामीला आदेश प्राप्त कराया जा रहा है। प्रथम चरण में 28 नवम्बर को मतदान सम्पन्न कराने हेतु अधिग्रहीत सभी वाहन राजकीय पालिटेक्निक जगदीशपुर में 25 नवम्बर को प्रातः 9 बजे पहुंचे। वाहन न उपलब्ध कराने वाले के वाहन मालिकों के विरूद्ध निर्वाचन आयोग की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी भी दर्ज करायी जायेंगी।

