विषैले जन्तु के काटने से बालक की मौत
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_665.html
जलालपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के वनपुरवा गांव मे गुरुवार की रात्रि मे विषैले जन्तु के काटने से बालक की मौत हो गयी।बताते है कि विनीत यादव उम्र 13 वर्ष पुत्र शिवपूजन यादव रात्रि मे सोने हेतु अपने घर मे विस्तर लेने गया था कि उसके पैर मे किसी विषैले जन्तु ने काट लिया पहले तो उसने समझा कि बिल्ली ने पैर मे खंाग मार दिया परन्तु थोड़ी देर बाद उसकी स्थिति बिगड़ती गयी और मुख से झाग आने लगा परिजन उसे लेकर पास के निजी अस्पताल गये जहाॅ पर प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत मे सुधार न देख कर परिजन उसे जिलास्पताल ले गये जहा पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। मौत की खबर लगते ही परिजनो मे कोहराम मच गया तथा गांव मे शोक की लहर फैल गयी।

