विषैले जन्तु के काटने से बालक की मौत

 जलालपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के वनपुरवा गांव मे गुरुवार की रात्रि मे विषैले जन्तु के काटने से बालक की मौत हो गयी।बताते है कि विनीत यादव उम्र 13 वर्ष पुत्र शिवपूजन यादव रात्रि मे सोने हेतु अपने घर मे विस्तर लेने गया था कि उसके पैर मे किसी विषैले जन्तु ने काट लिया पहले तो उसने समझा कि बिल्ली ने पैर मे खंाग मार दिया परन्तु थोड़ी देर बाद उसकी स्थिति बिगड़ती गयी और मुख से झाग आने लगा परिजन उसे लेकर पास के निजी अस्पताल गये जहाॅ पर प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत मे सुधार न देख कर परिजन उसे जिलास्पताल ले गये जहा पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। मौत की खबर लगते ही परिजनो मे कोहराम मच गया तथा गांव मे शोक की लहर फैल गयी।

Related

news 2506035752007298134

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item