‘‘भारत का संविधान: प्रजातंत्र एवं सफलता’’ विषयक निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

 जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संकाय भवन में गुरूवार को संविधान दिवस के अवसर पर ‘‘भारत का संविधान: प्रजातंत्र एवं सफलता’’ विषयक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों से कुल 52 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देश पर भारत रत्न डा. भीम राव अम्बेडकर की 125वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है। परीक्षा में निरीक्षक के रूप में प्रबंध अध्ययन संकाय के प्रवक्ता सुशील कुमार, वित्तीय अध्ययन के मंजीत वर्मा, राजेश कुमार और मास कम्यूनिकेशन के डा. सुनील कुमार रहे। निबंध परीक्षा का निरीक्षण विश्वविद्यालय के कुलसचिव बी.के. पाण्डेय और प्रबंध अध्ययन संकाय के अध्यक्ष डा. एचसी पुरोहित ने किया। परीक्षा के मूल्यांकन के बाद प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार की घोषणा की जाएगी। विजेताओं को 29 नवम्बर की संगोष्ठी में संगोष्ठी भवन में मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के संयोजक डा. राम नारायण ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों को संविधान के प्रति जागरूक करना है।

Related

news 1498787451578332233

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item