जौनपुर में इमाम हुसैन को आंशुओ का नजराना पेश किया गया

जौनपुर । शिराज ऐ हिंद की गंगा जमुनी तहजीब को अपने दामन में समेटे और हिन्दू मुस्लिम एकता की प्रतिक अंजुमन जाफरिया के तत्वाधान में कर्बला के प्यासे शहीदों की याद में शनिवार की रात से शुरू कदीम तरही शब्बेदारी स्थानीय कल्लू मरहूम के इमामबाड़े में रविवार को संपन हुयी । शब्बेदारी में देश विदेश से आये हुए सोगवारो ने लगातार मातम कर आंसुओ का नजराना इमाम हुसैन को पेश कर फफक फफक कर रोते रहे । मुजफ्फर नगर से आये देश के माने जाने नौहा खा मुसय्यब ने नौहा दिल मातमे सरवर में सभाला नहीं जाता पढ़ा तो वहा उपस्थित इमाम हुसैन के मातमदारो की आँखों से आंसुओ का सैलाब उमड़ पड़ा। इस आल इंडिया शब्बेदारी में जहा दर्जनों मुस्लिम अन्जुमनो ने मातम किया वही सभी वर्ग के शायरों ने बारगाहे इमाम में कलाम पेश कर देश की एकता अखंडता की डोर को मजबूत कर दिया । शब्बेदारी की मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना शमशाद अली जाफरी ने कहा की इस्लाम धर्म के पर्वर्तक हजरत मोहम्मद साहेब के नवासे इमाम हुसैन ने जो कर्बला में शहादत दी है । उसकी आज तक कही कोई मिसाल नहीं है । उन्होंने कहा की शिया मुसलमानों के जन्म का मकसद ही इमाम हुसैन की शहादत पर आंसू बहाना है । क्यों की शिया वर्ग के लोग इमाम हुसैन की माँ फातिमा जहेरा की तमन्ना है । मजलिस की सोज्खानी समर रजा वा अफरोज रजा ने किया । अहमद निसार , शोला जौनपुरी , सबीर आजमी , नातिक गाजीपुरी, तनवीर जौनपुरी , हसन फतेहपुरी , शकील बनारसी आदि प्रमुख शायरों ने शब्बेदारी की तरह पे अपना पुख्ता कलम पेश किया , प्रदेश के कई जनपदों से आयी अन्जुमनो में मुख्या रूप से अंजुमन अबिदिया बनारस , अंजुमन मोहफिज़े अजा इलाहाबाद , यादगारे हुसैनी मुज़फ्फरनगर , अब्बसिया सुल्तानपुर , फरोगे अजा बाराबंकी , सज्जदिया कोपागंज आदि के साथ दर्जनों मातमी अन्जुमानो ने नौहा वा मातम किया , शब्बेदारी की अंतिम तकरीर को मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना सफदर हुसैन जैदी ने खिताब करते हुए कर्बला के दिल्सोज मंजर को ऐसा दर्शाया तो चारो ओर से लोग चीख पुकार करने लगे । जिसके बाद शबीह अलम वा ताबूत निकला अंत में अंजुमन जाफरिया के अध्यक्ष एवं शिया कालेज के प्रबंधक नवाब नजमुल हसन नजमी व महासचिव वसीम हैदर ने शब्बेदारी में भाग लेने वाली सभी मातमी अन्जुमनो वा अजदारो का शुक्रिया अदा किया ।  इस मौके पर आर डी एम् शिया ट्रस्टी कमेटी के अध्यक्ष मौलाना तहजीबुल हसन , पूर्व विधान परिषद सदस्य सिराज मेहदी , युवा नेता वजीर हसन अल्लन ,अफसर हुसैन अनमोल , जुल्फेकार हैदर जौहर , सतीश कुमार मौर्या , मिर्ज़ा जावेद सुलतान , फैसल हसन तबरेज़ , अजीज हैदर हेलाल , डॉ राहिल , बशीर खा , मीनू , बिका , मोनू , ताबिश जैदी, मोहम्मद अब्बास आरिफ , एस एम् जैदी , आज़म जैदी , हसींन असगर जैदी , हसनैन कमर दीपू के साथ भारी संख्या में महिलाये पुरुष वा बच्चे मौजूद रहे ।


Related

religion 7708819709171289882

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item