कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर लूटी वाहवाही
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_763.html
जौनपुर। मडि़याहूं तहसील क्षेत्र के रानीपुर चौराहे पर सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन को लेकर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहां आये तमाम कलाकारों ने अपनी कलाकारी से उपस्थित लोगों को मंत्र-मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मडि़याहूं विधायक श्रद्धा यादव एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व सपा जिलाध्यक्ष डा. अवधनाथ पाल व पूर्व जिला उपाध्यक्ष मोहन लाल यादव एडवोकेट रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मु. ईशा फारूकी एवं संचालन अच्छे लाल यादव ने किया। इस मौके पर सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत हुआ जिसके बाद आयोजन समिति ने समस्त अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर शोभनाथ यादव पहलवान, तिलकधारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम आयोजक कौशल पाण्डेय व आंशू यादव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किय

