विवाहिता ने लगाया ज़िंदा जलाने का आरोप
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_781.html
शाहगंज (जौनपुर )मामूली विवाद व दहेज़ को लेकर विवाहिता अपने सॉस -ससुर पर मिट्टी का तेल छिड़ककर ज़िंदा जलाने का आरोप लगाया है।
बताया जाता है कि शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के बड़ागाँव निवासी गोपी कुमार की पत्नी आरती देवी (25 )शनिवार को कोतवाली पहुंच अपने ससुर पंचम लाल व सास विमला देवी पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगाने का आरोप लगाया है।
बहु का कहना है कि उसका पति बाहर कमाता है। सॉस -ससुर आये दिन दहेज के लिये प्रताड़ित करते है ,मारते पीटते है। जब इस मामले में कोतवाल मंजय सिंह से पुछा गया तो उन्होंने ने बताया कि विवाहिता की तहरीर पर सॉस -ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश किया जा रहा है।

