जिस घड़ी सुबह-ए-तबस्सुम का उजाला होगा.........

अंजुमन हुसैनिया की शब्बेदारी में रात भर हुआ मातम
    जौनपुर। नगर के बलुआघाट में स्थित मकबूल मंजिल में अंजुमन हुसैनिया की ओर से हिन्दू-मुस्लिम एकता के प्रतीक कदीम ऐतिहासिक तरही आल इंडिया शब्बेदारी हुई जहां बैरुनी अंजुमनों के अलावा शहर की प्रमुख अंजुमनों ने कर्बला के सबसे छोटे शहीद अली असगर की याद में दर्द भरे कलाम पेश करके नजराने अकीदत पेश किया। इस मौके पर फैजाबाद के नौहे खां विक्रम चन्द्र शर्मा व लोरपुर अकबरपुर अम्बेडकरनगर के घनश्याम ने अपने दर्द भरे नौहे पढ़कर पूरे माहौल को गमगीन कर दिया। अलविदाई मजलिस के बाद गहवारे अली असगर और अलम ताबूत निकला जिसकी जियारत के लिये हजारों लोग मौजूद रहे। इसके पहले शब्बेदारी का आगाज तिलावते कलाम-ए-पाक से हुआ जिसके बाद कुमैल इलाहाबादी सहित अन्य ने कलाम पेश किया। सोजख्वानी सैयद मोहम्मद निशात व उनके हमनवां ने किया। मजलिस को खेताब करते हुये नौगावां सादात से आये मौलाना सैयद आबिद हुसैन ने कहा कि इमाम हुसैन के 6 माह के बेटे अली असगर को यजीदी फौजों ने उस वक्त कर्बला के मैदान में तीर से इमाम के हाथों में शहीद कर दिया। इस दर्दनाक वाकिये को सुन लोग दहाड़े मारकर रोने लगे। इसके बाद रायपुर छत्तीसगढ़ से आयी अंजुमन अकबरिया ने नौहे पेश करके पूरा माहौल गमगीन कर दिया। अंजुमन मासूमिया फैजाबाद के नौहा ख्वां विक्रम चन्द्र शर्मा, सिपाहे हुसैनी मुसाफिर खाना सुल्तानपुर, मासूमिया लोरपुर अकबरपुर के नौहा ख्वां घनश्याम, शहीदिया अलीनगर अहले सुन्नत नौहा ख्वां मुबीज व शमीम, अंजमुन हैदरी बनारस ने दर्द भरे नौहे पढ़कर कर्बला के इस कमसिन शहीद को नजराने अकीदत पेश किया। अलविदाई मजलिस पुनः मौलाना आबिद हुसैन ने पढ़ा जिसके बाद शबीहे ताबूत अलम, झूला अली असगर निकाला गया। सरफराज हुसैन ने सभी नौहे खां को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जहां संचालन अहमद बिजनौरी व डा. शोहरत जौनपुरी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर डा. इंतेजार मेंहदी, कैफी रिजवी, महताब हुसैन, अहमद अली, कैसर नकवी, बाकर हसन, सै. शहादुल हसन, तौकीर हसन, नफीस हैदर, सादिक मेंहदी, शाहिद हुसैन, पूर्व सभासद शाहिद मेंहदी, परवेज हसन, अली हादी, राजे हसन, कुमेल मेहदी, सै. साजिद हसन रिजवी, मेंहदी अब्बास रुमी, मिर्जा रमी, अली बाकर, नजमी, मीसम, हसनैन कमर दीपू, आरिफ हुसैनी, फैसल हसन तबरेज, आजम जैदी सहित हजारों लोग मौजूद रहे। अन्त में अंजुमन हुसैनिया के अध्यक्ष डा. जौहर अली खान, महासचिव जहीर हसन व कोषाध्यक्ष मीसम अली ने संयुक्त रूप से सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

religion 687788149114978559

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item