धक्के मारकर निकाले गये कई नेता और कार्यकर्ता
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_823.html
जौनपुर। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज जौनपुर में एक वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेने आये हुए थे। सीएम से मिलने के जिले भर से नेता कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गये थे। जब अखिलेश का उड़न खटोला लैण्ड किया तो उनसे मिलने के लिए छोटे बड़े सभी नेता दौड़ पड़े हलांकि सुरक्षा कर्मियो ने रोक दिया। उसके बाद अखिलेश यादव कार द्वारा वैवाहिक कार्यक्रम पहुंच गये। यहां पर कार्यकर्ता उनसे मिलने के अंदर घुस गये थे। लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने एक एक करके छोट भैईया नेताओ को धक्के देकर बाहर निकाल दिया। इसमें कई नये चुने गये जिला पंचायत सदस्य भी शामिल रहे। धक्के मारकर निकाले गये नेता और कार्यकर्ता अपना मुंह छिपाते हुए निकल गये।