D.M ने दिया चुनाव आचार संहिता का पालन करने का निर्देश

खेतासराय (जौनपुर)।डीएम भानुचन्द गोस्वामी और  एसपी ने मंगलवार को सोंधी ब्लाक परिसर में प्रत्याशियों के साथ बैठक की। चुनाव आचार संहिता का मतलब समझाते हुए प्रत्याशियों को इसका पालने करने को कहा गया।चुनाव आचार संहिता का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
जिलाधिकारी भानुचन्द गोस्वामी ने प्रधान पद के प्रत्याशियों को समझाते हुए कहा कि स्वच्छ भारत के निर्माण में प्रधानों की अहम भूमिका होती है।इसलिये प्रत्याशियों की जिम्मेदारी बनती है कि चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए वह पुलिस प्रशान का सहयोग करें।लोकतांत्रिक भावना के साथ चलने वाला हमेशा आगे जाता है।प्रशासन भी ऐसे लोगों का सहयोग करता है।
उन्होंने बताया कि वाहन से प्रचार प्रसार करना और  मतदान के दिन वाहनों से प्रत्याशियों को ले आने  जाने के लिए पूर्ण रूप से मनाही है।मतदानकेन्द्र के अन्दर मोबाईल ले जाना प्रतिबन्धित है।डीएम ने कहा कि कोई भी प्रत्याशी इस गुमान में न रहे कि कोई नेता उनको बचा लेंगे।कानून सबके लिये होता है।किसी को कोई भी विशेषाधिकार हर हाल में प्राप्त नहीं है।मतदान और मतगणना के दिन प्रत्याशियों को अच्छी छवि वाले एजेण्ट बनाने की सलाह दी।
पुलिस अधीक्षक प्रत्याशियों को ईमानदारी,निष्ठा और निष्पक्ष होकर काम करने की सलाह दी।कहा कि नियम विरुद्ध ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे आचार संहिता का उल्लंघन हो।नहीं तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई हैगी।बिना किसी ठोंस सबूत के किसी की झूठी शिकायत कोई न करे।जो लोग अभी तक अपनी पाबन्दी नहीं कराये हैं।मजिस्ट्रेट के सामने उपस्थित होकर करालें।नहीं तो वारण्ट जारी कराकर मतदान के दिन भी गिरफ्तारी की जा सकती है।इस दौरान बीडीयो रामसजीवन यादव, इंन्सपेक्टर सीबी सिंह, मंजय सिंह उपस्थित रह

Related

politics 1401775879601632634

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item