चतुर्थ चरण चुनाव हेतु 10 जोनल तथा 59 सेक्टर मजिस्ट्रेट किये गये तैनात
https://www.shirazehind.com/2015/12/10-59.html
जौनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रधान ग्रामपंचायत एवं सदस्य
ग्रामपंचायत को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 9 दिसम्बर को होने वाले चतुर्थ
चरण के चुनाव के लिए 59 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 10 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किये
गये है। 48 अति संवेदनशील प्लस, 70 अति संवेदनशील, 146 संवेदनशील मतदान
केन्द्र है। 1176 मतदेय स्थलों के लिए 1176 पोलिंग पार्टिया गठित की गयी
है। जिसमें कुल 4693 मतदान कार्मिक लगाये गये है। इसके अतिरिक्त 2815 मतदान
कार्मिक रिर्जव में लगाये गये है। इसके लिए पर्याप्त भारी संख्या में
केन्द्रीय बल, पी0ए0सी बल, पुलिस बल, होमगार्ड सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने
के लिए लगाये गये है साथ ही कलेस्टर मोबाइल, थानाध्यक्ष, पुलिस
क्षेत्राधिकारी भी तैनात किये गये है। वाहनों की चेकिंग के लिए बैरियर भी
लगाये गये है।

