15वां श्री श्याम महोत्सव 20 को, पूर्व संध्या पर निकलेगी श्री श्याम ध्वजा

 जौनपुर। मारवाड़ी युवा मंच द्वारा 20 दिसम्बर को 15वां श्री श्याम महोत्सव का आयोजन वृन्दावन धाम उर्दू बाजार के प्रांगण में सुनिश्चित है जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस आशय की जानकारी देते हुये प्रचार मंत्री विजय केडिया ने बताया कि उक्त महोत्सव में मनोज शर्मा ग्वालियर, करिश्मा चावल कोलकाता नारायकुल, नीरज गौड़ कानपुर आदि आ रहे हैं। साथ ही विशेष आकर्षक के रूप में नृत्य नाटिका सुभाष तिलकधारी एण्ड पार्टी दिल्ली है। उन्होंने बताया कि उत्सव से पूर्व 19 दिसम्बर दिन शनिवार को दोपहर 1 बजे नवदुर्गा शिव मंदिर सद्भावना पुल से श्री श्याम ध्वजा निकलेगी जो नगर के मुख्य मार्गों से होते हुये अहियापुर स्थित रामजानकी मंदिर पहुंचकर समाप्त हो जायेगी। शोभायात्रा में हाथी, घोड़े, ऊंट, बग्धी, बैण्ड-पार्टी के अलावा 151 श्याम ध्वजा रहेगी। उन्होंने बताया कि महोत्सव में भव्य श्रृंगार के अलावा अखण्ड ज्योति, छप्पन भोग, भजन गंगा, सवमनी प्रसाद सहित 651 किलो के महाप्रसाद का भोग लगेगा जिसके बाद महाआरती के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

Related

religion 6629622749987691477

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item