माध्यमिक शिक्षक संघ का जनपदीय चुनाव 20 दिसम्बर को
https://www.shirazehind.com/2015/12/20.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का जनपदीय चुनाव 20 दिसम्बर को नगर के टीडी इण्टर कालेज में होना सुनिश्चित हुआ है जिसके क्रम में प्रान्तीय मंत्री महेश चन्द्र यादव के हस्ताक्षर से अंतिम डेलीगेट सूची का प्रकाशन किया गया। श्री यादव ने बताया कि जनपद के शाखा इकाई द्वारा 628 शिक्षक डेलीगेट निर्वाचित किये गये हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इण्टर कालेज प्रतापगंज और फतेहगंज इकाई का चुनाव 10 दिसम्बर को जनपदीय अध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह एवं जिला मंत्री सुधाकर सिंह की उपस्थिति में कराया जायेगा। तत्पश्चात् दोनों विद्यालयों के निर्वाचित शिक्षक डेलीगेट अंतिम सूची में शामिल किये जायेंगे। चुनाव अधिकारी के साथ उपस्थित प्रदेश मंत्री रमेश सिंह ने सभी शिक्षकों से चुनाव में प्रतिभाग करने की अपील किया।

