7 को मनाया जायेगा सशस्त्र सेना झण्डा दिवस
https://www.shirazehind.com/2015/12/7.html
जौनपुर। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ले. कर्नल ओपी चैबे (अ.प्रा.) ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सशस्त्र सेना झण्डा दिवस का आयोजन 7 दिसम्बर सोमवार को सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय सिविल लाइन के प्रांगण में मनाया जायेगा। इस मौके पर चिन्हित किये गये वीर नारियों एवं पूर्व सैनिकों को शाल के अलावा नगद धनराशि प्रदान किया जायेगा। इस पावन तिथि को सैनिक हितार्थ दान भी स्वीकार किये जायेंगे। उन्होंने जनपदवासियों से अपील किया है कि सैनिकों के हित के लिये अधिक से अधिक दान देकर पुण्य का भागी बनें।

