लव सेक्स और धोखा की शिकार महाराष्ट्र की एक महिला न्याया पाने के लिए काट रही है पुलिस अधिकारियो का चक्कर
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_120.html
जौनपुर। लव सेक्स और धोखा की शिकार महाराष्ट्र की एक महिला न्याया पाने के लिए जौनपुर पुलिस विभाग के अधिकारियों के दफ्तरो का चक्कर काट रही है। महिला का आरोप है कि जौनपुर जिले के नेवढि़यां थाना क्षेत्र का एक युवक मुबंई में रहकर बिल्डर का कारोबार करता था उसी समय मुझसे उसकी मुलाकात हुई। वह मुझसे शादी करने का झासा देकर मेरे साथ शारीरिक सम्बध बनाया और चालिस लाख रूपये भी मुझसे लिया। उसके बाद वह मुझसे लिगल रूप से शादी करने के लिए जौनपुर बुलाकर एक होटल में मेरी अशलील एमएमएस बनाया। जब मुझे पता चला कि वह शादी शुदा है तो मैने शादी करने से इंकार कर दिया। इस मामले पर मैने पुलिस से शिकायत किया तो पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर लिया है अब पुलिस आरोपियो को गिरफ्तार करने के बजाय मुझे ही गलत ठहराने में जुटी है।
जौनपुर एसपी आफिस का चक्कर काट रही यह महिला महाराष्ट्र की रहने वाली है। यह महिला लव सेक्स और धोखा की शिकार है। अपनी आबरू और धन लूटने वाले आरोपी को कानून की शिकंजे लाकर जेल भेजने के लिए पिछले एक महिने से जौनपुर में डेरा डाले हुए। इसका आरोप है कि जौनपुर जिले के नेवढि़यां थाना क्षेत्र का रहने वाला अजीत मिश्रा नामक युवक मुंबई मंे बिल्डर का कारोबार करता था। उसी समय मैने उससे एक फ्लैट लेने के लिए मिली थी। उस समय उसे मैने चालिस लाख रूपये दिये। फ्लैट लेने के बारे में अमित से मेरी कई बार मुलकात हुई इसी बीच वह मुझसे शादी करने का झासा देकर कई बार शारीरिक सम्बध बनाया। जब मैने शादी करने का दबाव बनाया तो उसने पिछले माह मुझसे शादी करने के लिए जौनपुर बुलाकर एक होटल में मेरा अश्लील एमएमएस बना लिया। इसी बीच मुझे पता चला कि वह शादी शुदा है तो मेरे दिल पर गहरी चोट पहुंची। उसके बाद मैने शादी करने से इंकार कर दिया। अब मै उसको सबक सिखाने के लिए इसकी पूरी जानकारी देते हुए जौनपुर नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज करायी है। पुलिस ने तो एफआईआर तो दर्ज कर लिया है लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नही कर रही है।
एसपी ने कहा कि इस मामले का एफआईआर दर्ज कर लिया गया और निष्पक्ष रूप से विवेचना किया जा रहा जल्द ही आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

