जौनपुर। नगर के टीडीपीजी कालेज के पूर्व छात्र नेताओं सहित विभिन्न छात्र संगठनों के पूर्व पदाधिकारियों की बैठक पूर्व छात्र नेता आशीष शुक्ल के रासमण्डल स्थित आवास पर हुई जहां अध्यक्षता करते हुये भारतीय युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि कालेज प्रशासन अपनी झोलियां भरने में लगा है। किसी को यह चिंता नहीं है कि छात्र किस हाल में है। 3 वर्ष का कोर्स 5 वर्ष में पूरा हो रहा है जिसके तमाम पीडि़त हैं। आज फर्जी नियमावली बनाकर छात्रों का प्रवेश रोकने की साजिश की जा रही है। इसी क्रम में आशीष शुक्ल ने कहा कि विश्वविद्यालय व महाविद्यालय प्रशासन शीघ्र ऐसे कदम उठाये जिससे कोई भी छात्र प्रवेश से वंचित न हो पाये। इस अवसर पर विवेक श्रीवास्तव, रवि यादव, नीतिश सिंह, मुलायम यादव, विकासमणि त्रिपाठी, सूरज तिवारी, अमित गुप्ता, राहुल सिंह, चन्द्रेश यादव, नीरज पाठक, टोनी यादव, संदीप दूबे के अलावा तमाम छात्र उपस्थित रहे।