आपसी भाईचारे का सन्देश देता है हर धर्म : जगदीश सोनकर
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_156.html
मछलीशहर। हमारे देश में भिन्न भिन्न धर्म के रहने व् मानने वाले लोग भले
ही हो लेकिन हर धर्म में हमे भाईचारा व् आपसी मेलमिलाप का ही सन्देश देता
है उक्त बाते नगर के जामामस्जिद पर सीरत कमेटी द्वारा बारावफात के अवसर पर
आयोजित संगोष्ठी राष्ट्रिय एकता इस्लाम के दर्पण में की परिचर्चा में बोलते
हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री एंव स्थानीय
विधायक जगदीश सोनकर ने कही।
श्री सोनकर ने संगोष्ठी में बोलते हुए कहा कि हमारे देश में हिन्दू मुस्लिम सिक्ख ईसाई की एकता ही देश का आभूषण है इस पर कही से दरार नही आना चाहिए यह हम सब की जिम्मेदारी है।कार्यक्रम में भाग लेते हुए मो वसीम शेरवानी ने कहा कि इस्लाम हम सबको यही पैगाम देता है कि हम सभी धर्म के लोग आपसी भाई चारे की मिशाल पेश करते हुए एक दूसरे के दुःख व् सुख में सरीख हो।
कार्यक्रम में भाग लेते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल ने कहा कि नगर में सदियो से हिन्दू मुस्लिम एकता की मिशाल चली आ रही है उसे हर हाल में बनाये रखा जाएगा।इस दौरान फिरोज खान ने कहा क़ि हम ऐसे जगह पर रहते है जहा पर हिन्दू मुस्लिम के लोग गंगा जमुनी के सगम की तरह है जिस पर हम सब को नाज है।
इस दौरान सपा के जिलाध्यक्ष राजनारायन बिंद ने कहा कि हम सभी को आपसे भाई चारे को बना कर रखने की आवस्यकता है जो कि हमारी संस्कृत है कृपा शंकर श्रीवास्तव ने कहा कि नगर के माहौल को बिगाड़ने की किसी को भी इजाजत नही दी जायेगी।वरिष्ठ सपा नेता पंधारी लाल यादव ने कहा कि नगर की सुंदरता बनाये रखने के लिए हम सबको एक साथ जीना व् मरना होगा।इस्तियाक अहमद ने कहा कि नगर मे भाईचारा बनी रहे यह हम सबकी जिम्मेदारी है इस दौरान एसडीएम विजय बहादुर सिंह ने कहा कि वारावफात ख़ुशी का पर्व है इसे सभी को ख़ुशी से मनाए प्रशासन आपके साथ कन्धा मिलाकर क्लेगा सीओ आरपी सिंह यादव ने कहा कि आप सब पर्व को ख़ुशी से मनाए पुलिस आपके साथ खड़ी रहेगी कार्यक्रम की अध्यक्षता डा मसुदं एंव संचालन हाजी एजाज खा ने किया।
श्री सोनकर ने संगोष्ठी में बोलते हुए कहा कि हमारे देश में हिन्दू मुस्लिम सिक्ख ईसाई की एकता ही देश का आभूषण है इस पर कही से दरार नही आना चाहिए यह हम सब की जिम्मेदारी है।कार्यक्रम में भाग लेते हुए मो वसीम शेरवानी ने कहा कि इस्लाम हम सबको यही पैगाम देता है कि हम सभी धर्म के लोग आपसी भाई चारे की मिशाल पेश करते हुए एक दूसरे के दुःख व् सुख में सरीख हो।
कार्यक्रम में भाग लेते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल ने कहा कि नगर में सदियो से हिन्दू मुस्लिम एकता की मिशाल चली आ रही है उसे हर हाल में बनाये रखा जाएगा।इस दौरान फिरोज खान ने कहा क़ि हम ऐसे जगह पर रहते है जहा पर हिन्दू मुस्लिम के लोग गंगा जमुनी के सगम की तरह है जिस पर हम सब को नाज है।
इस दौरान सपा के जिलाध्यक्ष राजनारायन बिंद ने कहा कि हम सभी को आपसे भाई चारे को बना कर रखने की आवस्यकता है जो कि हमारी संस्कृत है कृपा शंकर श्रीवास्तव ने कहा कि नगर के माहौल को बिगाड़ने की किसी को भी इजाजत नही दी जायेगी।वरिष्ठ सपा नेता पंधारी लाल यादव ने कहा कि नगर की सुंदरता बनाये रखने के लिए हम सबको एक साथ जीना व् मरना होगा।इस्तियाक अहमद ने कहा कि नगर मे भाईचारा बनी रहे यह हम सबकी जिम्मेदारी है इस दौरान एसडीएम विजय बहादुर सिंह ने कहा कि वारावफात ख़ुशी का पर्व है इसे सभी को ख़ुशी से मनाए प्रशासन आपके साथ कन्धा मिलाकर क्लेगा सीओ आरपी सिंह यादव ने कहा कि आप सब पर्व को ख़ुशी से मनाए पुलिस आपके साथ खड़ी रहेगी कार्यक्रम की अध्यक्षता डा मसुदं एंव संचालन हाजी एजाज खा ने किया।

