नवम्बर से अब हुई आपराधिक घटनाआंे का खुलासा करने में केराकत पुलिस विफल
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_19.html
जौनपुर। बीते से लेकर चालू माह में घटित चोरी, लूट, उचक्कागिरी की घटनाओं समेत अन्य आपराधिक घटनाओं में से एक का भी कोतवाली पुलिस अभी तक खुलासा करने में पूरी तरह से असफल नजर आ रही है जो चर्चा का विषय बना हुआ है। पिछले आंकड़ों को देखा जाय तो केराकत के मोहल्ला नालापार निवासी अवकाशप्राप्त प्रवक्ता विजय श्रीवास्तव के घर में घुसकर चोरों द्वारा उनकी चिकित्सक पुत्रवधू व पुत्र को बंधकर बनाकर तमंचे के बल पर नगदी व जेवर चोरी गयी। इसी तरह बीते माह में बेखौफ बदमाशों द्वारा लूट, सरायबीरू चैराहा स्थित विशाल मेडिकल स्टोर्स में नगदी सहित हजारों की चोरी, दो दुकानों में चोरी, अकबरपुर स्थित मां मालती बालिका इण्टर कालेज में ताला तोड़कर कम्प्यूटर चोरी है। इतना ही नहीं, बीते शुक्रवार की रात सरकी बाजार में पुलिस चैकी से महज 50 मीटर की दूरी पर लगभग 80 वर्षीय मुख्तार यादव की सोते समय गला रेंतकर हत्या का प्रयास किया गया जिसे पुलिस अपनी असफलता पर पर्दा डालने की नियत से अपनी प्राचीन कार्यशैली का अनुसरण करते हुये आत्महत्या के प्रयास की घटना करार देकर लीपापोती प्रयास कर रही है। एक-एक करके लगातार घटित घटनाओं का सिलसिला यहीं खत्म नहीं होता है। हौंसलाबुलंद बदमाश बीते नवम्बर में बैंक से रूपये निकालकर घर जा रहे पति-पत्नी को सरायबीरू चैक के निकट झोले से भरा रूपया लेकर फरार हो गये। एक ही रात शहाबुद्दीनपुर समेत नरहन गांव से 3 भैंस की चोरी, उसी रात औरी गांव में जेई नवीन यादव व मोलनापुर गांव में बीते नवम्बर में हुई भीषण चोरी की वारदात में एक का भी का कोतवाली पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर सकी है जो नगर सहित जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है।

